The Guru performs the roles....

gururbrahma gururvishnuh gururdevo maheshvarah
guruh sakshat param brahma tasmai shri gurave namah

The Guru performs the roles of Brahma, Vishnu and Mahesh. Playing the role of Brahma, he gives us the jnana or knowledge. As Vishnu he protects that knowledge; and as Shankar or Mahesh he destroys or dispels ignorance.

This is the reason why the Guru is called Brahma, Vishnu and Sadashiva-all three in one. But no scholar has interpreted the above epithet in this way. All of them simply say that the Guru is Brahma, Vishnu and Mahesh and leave at that. They do not say how he is Brahma, how he is Vishnu and how he is Mahesh or in other words what exactly he does as such.

In fact, as Brahma he gives you knowledge. You know that Brahma is the creator of the universe. So he creates in us the knowledge of hitherto unknown things.

Vishnu is the protector and preserver of what has been created. So as Vishnu the Guru protects that 
knowledge otherwise it will disappear forever. Again as Vishnu the Guru through his repeated teachings instills knowledge into us again and again so that it is retained in our mind.

And when that knowledge is well-protected, the Guru will then assume the role of Shankar and destroy ignorance. When that happens we will have achieved our cherished goal!
 
Jagadguru Shri Kripalu Ji Maharaj...

कौन कृपालु ! हमरो तुम्हरो नात !

 
कौन कृपालु ! हमरो तुम्हरो नात !
तुम सोवत निज लोक चैन ते , हम रोवत दिन रात !
हम पल छीन तुम बिनु नित तलफत , तुम नहीं पूछत बात !
नैन निगोरे बरजत मोरे , और और अकुलात !
रोम रोम याचत होते ,मोर कृपालु गात !
जनि 'कृपालु' कृपालु तोहि हौ, प्रीति करी पछितात !
पद ब्याख्या :-
हे महाराज जी ये कैसा नाता है हमारा और आप का , आप अपने लोक गोलोक में चैन से सो रहे है , हम आप के बिना दिन रात आप के याद में रो रहे है ! रह रहे के पल पल आप का याद आता है , और ये मन ब्याकुलता से तलफने लगता है ,और आप एक बार भी नहीं पूछते कि बात क्या है कितना भी मन को मानते है कि आप मनगण में ही है, कितना भी रोकने का प्रयास करे हम जब जब कही आप कि तस्बीर दिखती है नैनं से नीर बहने लगता है ! आप ही तो कहते है जो प्रीती करता है वोह पछिताता है ! और हम भी !!

मन ! क्यों नहि हरि गुन गा रहा |



मन ! क्यों नहि हरि गुन गा रहा |
यह जग है इक भूल भुलैया, क्यों तू धोखा खा रहा |
भुक्ति मुक्ति है प्रबल पिशाचिनी, क्यों इनमे भरमा रहा |
सुत वित नारिन त्रिविध तिजारिन, क्यों इनको अपना रहा |
इन इंद्रिन विषयन-विष पी मन, क्यों इतनो हरषा रहा |
नर तनु पाय 'कृपालु' भजन करू, यह जीवन अब जा रहा |

भावार्थ - अरे मन ! तू श्यामसुंदर का गुणगान क्यों नही करता? इस भूल भुलैया के खेल वाले संसार में तू क्यों धोखा खा रहा है? मुक्ति एवं भुक्ति ये दोनों अत्यंत प्रबल चुडैलें हैं, तू इनके चक्कर में क्यों आ रहा है? स्त्री, पुत्र, धन, यह तीनों तिजारी के समान हैं. तू इनको क्यों अपना रहा है? 'श्री कृपालु जी' कहते हैं कि यह मनुष्य का शरीर देवताओं को भी दुर्लभ है, यह चार दिन का जीवन जा रहा है, अतएव शीघ्र ही श्यामसुंदर का भजन कर...